ग्रलफ्रेंड को किस्स करने से पहले मुँह की बदबू को ऐसे करे झटपट दूर, पार्टनर हो जायेगी मदहोश

मुँह की बदबू एक आम बात है जो हर किसी के मुँह से आती है डेली ब्रश करने और मुँह साफ़ करने के बाद भी ये प्रॉब्लम आती है।
लेकिन इस समयस्या से परेशानी तब होती है जब किसी के बात करते है या पार्टनर को किस्स करते है ये थोड़ा अजीब लगता है लेकिन इससे छुटकारा पाया जा सकता है।
याद रखे मुँह की बदबू ड्राय माउथ, मसूड़ों की समस्या, साइनस और मुँह के और दातो के बैक्टीरिया से आती है इसलिए हमेशा माउथ को फ्रेश रखना चाहिए।
सबसे पहले याद रखे कुछ भी खाने के बाद मुँह को कुल्ला करे और मुँह को अच्छे से साफ़ रखे क्योकि खाने के कण से मुँह में बदबू फैलती है।
यदि मुँह से बदबू आती है तो किसी से बात करने से पहले सॉफ खा ले क्योकि इसमें ऐंटी माइक्रोबियल गुण होते है जो बदबू को दबा देते है।
सासो से आने वाली बदबू से छुटकारा पाने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल करे इसे मुँह की बदबू को काफ़ी हद तक कम किया जा सकता है।
निम्बू या संतरा खाने से मुँह के कई बैक्टीरिया मर जाते है और मुँह से बदबू नहीं आती क्योकि इनमे एसिडिट गुण होता है तो मुँह को ताजगी देते है।

Comments