होली की मस्ती में हो गए है खराब त्वचा और बाल तो सहनाज हुसैन के ये टिप्स कब काम आएंगे

कल होली आ गयी है और उसके अगले दिन धुलंडी लेकिन इन त्योहारों की मस्ती में हम हमारे स्किन और बालो का ख्याल नहीं रख पाते है।
होली की मस्ती में हो गए है खराब त्वचा और बाल तो सहनाज हुसैन के ये टिप्स कब काम आएंगे
और उनकी हालत बुरी हो जाती है होली में हम जितनी मस्ती से कलर लगते है।
उतनी परेशानी होती है हमे हमारे बालो और स्किन से कलर छुड़ाने में इसलिए आज हम आपको सहनाज हुस्सैन के टिप्स बताते है।
जिनके उपयोग में लेने से आपकी ये परेशानी पल भर में दूर हो जाएगी।
आप लोग होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर 15 -20 पहले 20 एस.पी.एफ. सनस्क्रीन लगा लीजिये जिससे आपकी स्किन धुप में झुलसेगी नहीं।
अपने बालो में नारियल के ते की मालिश कर लीजिये और उसके बाद चाहे जितनी होली खेलिए।
होली खेलने से पहले पहले सीरम या कंडीशनर जरूर लगा ले जिससे आपके बालो को रूखे पन से छुटकारा मिलेगा।
अगर आपके चेहरे से कलर नहीं छूट रहा है पहले चेहरे को ठन्डे पानी से धोये उसके बाद क्लजिन्ग मिल्क अपने चेहरे पर लगा ले।
उसके बाद कॉटन की सहायता से अपने चेहरे से हटा ले।
अगर आप घर पर बने क्लीजिंग मिल्क का इस्तेमाल करना चाहती है तो इसके लिए दूध लीजिये और उसमे तिल या सूरजमुखी का तेल डाल दीजिये फिर रुई की सहायता से अपने चेहरे को साफ कर सकते है।
अगर आपके बालो से कलर नहीं निकल रहा है तो अपने बालो को बार बार धोये और आखिर में बियर में निम्बू का ज्यूस मिलाके शैम्पू का बाद अपने बालो पर लागले कलर आसानी से निकल जायेगा।
अगर आपकी स्किन काली पड़ रही है तो शहद में दही और हल्दी मिलाये फिर अपनी स्किन पर लगाले इससे स्किन का कला पन दूर हो जायेगा।
और बालो को वापिस सवस्थ और मुलायम बनाने के लिए नारियल तेल में अरंडी का तेल मिला लीजिये।
फिर गर्म करके अपने बालो में लगा लीजिये फिर गर्म पानी में तोलिये को निचोड़कर अपने बालो को बांध लीजिये आपका सारा तेल बालो में रम जायेगा और अगली सुबह बालो को धोलें।

Comments