मोदी सर्कार ले सकती है बड़ा फैसला उदा सकती है आपकी नींद,फिर से लगानी पद सकती है बैंकों के आगे कतार।मोदी सरकार के सत्ता में  आने के बाद एक बड़ा फैसला लिया गया था जिसके बाद पूरे उस बात से हिला गया है,  आप याद होगा पिछले साल  मोदी सरकार ने नोट बंदी  का फैसला लिया था, जिसके बाद लोगों को बढ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था ।

अचानक 1000 और 500 के नोटों को सरकार दौरा बंद किए जाने के बाद लोगों ने बहुत परेशानी ऊठाई नई करेंसी पाने के लिए और नोटों को जमा करने के लिए, लोगों को घंटों  लाइन में लगना पड़ा, और लोगों को उस दौरान की गतिविधियों के दौरान जमकर परेशानी हुई थी ।

पर ख़बरों की माने तो  एक  बार फिर से मोदी सरकार एक फैसला ले सकती है जिसके बाद  से लोगों को फिर से लाइन में लगना पड़ सकता है । सूत्रों की माने तो सरकार 2000 के नोट को प्रचलन से बाहर करने का सोच रही है ताकि कालेधन पर अंकुश लगाया जा सके ।

इसके साथ सरकार ने आरबीआई से 50 और 100 के नोटों को प्रचलन बढ़ाए जाने को भी कहा है । साथ सरकार जल्द ही 200 का नया नोटों लाने को लेकर कदम उठा सकती है,  तमाम बातों सूत्रों के द्वारा स्पष्ट हो रही हैं।

Comments