![]() |
Pm राष्ट्रपति का मुँह मीठा करवाते हुए |
Pm Modi पोहंचे राष्ट्रपति भवन कोविंद का करवाया मुँह मीठा और दी बधाई। प्रधानमंत्री ने यह खबर अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिये दी जिसमे उन्होंने राम नाथ कोविंद के साथ अपनी तस्वीरें श्री की तस्वीरों में प्रधान मंत्री जी कोविंद का मुँह मीठा करवाते हुए दिख रहे है और उन्होंने राष्ट्रपति जी को फूलों भी भेट किया।बता दें की हाल ही में मोदी ने बुके देने पर रोक लगाई थी इसे लिए उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद को सिर्फ फूल ही भेट किया
कुछ देर पहले भी पीएम मोदी ने भी कोविंद को बधाई देते हुए उनके साथ अपनी 20 साल पुरानी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की।Met President Elect Shri Ram Nath Kovind Ji and congratulated him. pic.twitter.com/IwFwMdezUY— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2017
पीएम ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- 20 साल पहले और आज, आपके साथ जुड़ना मेरे लिये सौभाग्य रहा है। आपको इस पद की ढेर सारी शुभकामनाएं, आपके शुभ कार्यकाल की मंगल कामना करता हूं।20 years ago and the present…always been a privilege to know you, President Elect. pic.twitter.com/IkhnOtYf8N— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2017
पीएम ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को भी उनके प्रयास के लिए भी शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment