भारत के 14 वे राष्ट्रपति बने कोविंद पं मोदी ने दी बधाई और शेयर की उनकी ख़ास २० साल पुराणी तस्वीरें और किया Tweet
आज भारत को उसका 14वां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रूप में मिल गया है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को दोगुने वोटों के अंतर से हराते हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। इस ऐतहासिक जीत के बाद कोविंद को जमकर बधाइयाँ मिल रही है। लेकिन कोविंद को सबसे खूबसूरत बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी।
मोदी की कोविंद को बधाई
बता दें राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद कोविंद को सबसे पहली बधाई राजनैतिक दल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने दी।पीएम मोदी ने भी कोविंद को बधाई देते हुए उनके साथ अपनी 20 साल पुरानी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की।
पीएम ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- 20 साल पहले और आज, आपके साथ जुड़ना मेरे लिये सौभाग्य रहा है। आपको इस पद की ढेर सारी शुभकामनाएं, आपके शुभ कार्यकाल की मंगल कामना करता हूं।20 years ago and the present…always been a privilege to know you, President Elect. pic.twitter.com/IkhnOtYf8N— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2017
पीएम ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को भी उनके प्रयास के लिए भी शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि कोविंद को 10,98903 में से कुल 702044 वोट मिले हैं, जबकि मीरा कुमार को 367314 वोट मिले। कोविंद को राष्ट्रपति बनने के लिए 5,52,243 वोट चाहिए थे।
Comments
Post a Comment