अब इन रिलायंस जियो यूजर्स को नहीं मिलेगा फ्री 3 महीने का प्लान, कहीं आप तो नहीं शामिल




आज से रिलायंस जियो यूजर्स के नंबर्स पर समर सरप्राइज और धन धना धन ऑफर खत्म होने शुरू हो जाएंगे। यानी किसी यूजर्स के नंबर पर 19 जुलाई तो किसी पर 20 जुलाई या उसके बाद फ्री ऑफर काम नहीं करेगा। ऐसे में जरूरी है कि यूजर्स को इस बात का पता रहे कि उसे अब आगे फ्री बेनिफिट मिलेंगे या नहीं। आपको बता दें कि यदि आप जियो प्राइम यूजर नहीं है, तब आपके लिए कोई नया प्लान नहीं है।अगर आप प्राइम यूजर नहीं तो नहीं मिलेगा कोई बेनिफिट

– जिन यूजर्स के पास जियो की प्राइम मेंबरशिप है, वे जियो प्राइम यूजर्स हैं।
– जियो की प्राइम मेंबरशिप 99 रुपए में मिल रही है, जिसे यूजर आज भी ले सकते हैं।
– जियो प्राइम मेंबरशिप की वैलिडिटी 31 मार्च, 2018 तक है।
– रिलांयस जियो ने शुरुआत में प्राइम यूजर और नॉन-प्राइम यूजर के लिए अलग-अलग प्लान पेश किए थे।
– कंपनी का कहना है कि जो प्राइम यूजर्स हैं, उन्हें ज्यादा फायदा मिलेगा।

अगर आप प्राइम यूजर नहीं तो नहीं मिलेगा कोई बेनिफिट
जिन यूजर्स के नंबर्स पर समर सरप्राइज और धन धना धन ऑफर खत्म हो रहे हैं, उनके लिए कंपनी ने नए प्लान लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि, ये सभी प्लान सिर्फ उन यूजर्स के लिए हैं, जिनके पास प्राइम मेंबरशिप है। यानी नॉन-प्राइम यूजर को इनका बेनिफिट नहीं मिलेगा। हालांकि, वो प्राइम मेंबरशिप लेकर इन सभी प्लान का फायदा ले सकते हैं।

जिन यूजर्स के नंबर्स पर समर सरप्राइज और धन धना धन ऑफर खत्म हो रहे हैं, उनके लिए कंपनी ने नए प्लान लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि, ये सभी प्लान सिर्फ उन यूजर्स के लिए हैं, जिनके पास प्राइम मेंबरशिप है। यानी नॉन-प्राइम यूजर को इनका बेनिफिट नहीं मिलेगा। हालांकि, वो प्राइम मेंबरशिप लेकर इन सभी प्लान का फायदा ले सकते हैं।

रिलायंस जियो कंपनी के अनुसार
कंपनी का कहना है कि जिन यूजर्स ने प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है, वो अभी भी इसे ले सकते हैं। इसके लिए यूजर को 99 रुपए खर्च करने होंगे। यदि यूजर मेंबरशिप नहीं लेते हैं, तब उन्हें इसका फायदा भी नहीं मिलेगा।

Comments