जियो के बाद एयरटेल ने किया बड़ा धमाका, लाने वाला है सस्ता 4जी फीचर फोन




रिलायंस जियो की तरफ से जियो फोन लॉन्च किए जाने के बाद अब एयरटेल भी अपना फोन लाने वाला है। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल की तैयारी है कि वह 4जी वाला फीचर फोन लॉन्च करे। आइए जानते हैं क्या है एयरटेल का प्लान।


गुरुवार को लाइव मिंट में छपी खबर के मुताबिक अब एयरटेल भी जल्द ही सस्ता 4जी फीचर फोन लाने वाला है। हालांकि, जब रिलायंस की तरफ से जियो फोन लॉन्च किया गया था, तभी से यह चर्चा हो रही थी कि अब जल्द ही अन्य टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से भी ऐसे कदम उठाए जा सकते हैं। अब एयरटेल की तरफ से ऐसा कदम उठाया भी जा रहा है।
4जी वॉइस नेटवर्क होगा शुरू
रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी भारती एयरटेल VoLTE सर्विस भी शुरू करेगी। कंपनी के सीईओ और एमडी गोपाल विट्टल के अनुसार मार्च 2018 तक कंपनी यह सेवा शुरू कर देगी। रिलायंस जियो के ऑफर्स की वजह से एयरटेल का मुनाफा इस साल की पहली तिमाही यानी 30 जून को खत्म हुई तिमाही में घटकर 367 करोड़ रुपए हो गया है, जो एक साल पहले 1462 करोड़ रुपए था।
क्या है जियो फोन?
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 40 साल पूरे होने पर कंपनी की तरफ से एजीएम में जियो फोन लॉन्च किया गया है। यह फोन सभी रिलायंस जियो यूजर्स को मुफ्त में दिए जाने की घोषणा की गई है। हालांकि, इसके लिए आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 1500 रुपए जमा करने होंगे। ये पैसे आपको तीन साल बाद फोन वापस करने पर वापस भी मिल जाएंगे। इस तरह से आपको मुफ्त में यह फोन मिल जाएगा।

Comments