वोडाफोन लाया स्टूडेंट्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 84GB डाटा


jio के बेहतरीन ऑफर्स और स्किम से स्टूडेंट्स को बहुत फायदा हो रहा है। स्टूडेंट jio के इन ऑफर्स को यूज़ करके बहुत खुश है। अब स्टूडेंट्स के लिए वोडाफोन ला रहा है नई स्किम। रिलायंस जियो के साथ डाटा वॉर के बीच वोडाफोन ने स्टूडेंट के लिए नया स्कीम पेश किया है। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1 जीबी 4जी/3जी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिन है।
वोडाफोन के इस किट के तहत दिल्ली-एनसीआर के स्टूडेंट को 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 1 जीबी 3जी/4जी डाटा, रियायती कूपन और मैसेंजर बैग फ्री मिलेगा। इस प्लान की कीमत 445 रुपये है और यह प्लान सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है। 445 रुपये के पहले रिचार्ज के बाद दूसरा रिचार्ज 352 रुपये का कराना होगा, हालांकि इस प्लान में भी उपरोक्त प्लान के लाभ मिलते रहेंगे। बता दें कि इससे पहले वोडाफोन ने 244 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें 70 दिनों तक रोज 1 जीबी 4डी डाटा मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग भी मिलेगी, लेकिन फ्री कॉलिंग सिर्फ वोडाफोन नेटवर्क पर ही मिलेगी। यह प्लान पहले रिचार्ज पर मिलेगा

Comments