अमरनाथ हमला: पीएम मोदी बोले- दर्द बयां करने के लिए शब्द नहीं

Credit:-Ani
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा पर आतंकियों के हमले पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ऐसी कायराना हरकतों के आगे झुकेगा नहीं। सोनिया गांधी ने भी हमले पर दुख जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चल रही अमरनाथ यात्रा पर हमले की खबर बेहद दुखद है। इस हमले की हर तरफ से कड़ी निंदा होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं मृतकों के प्रति सहानुभूति रखते हुए परिजनों के साथ खड़ा हुं और घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत देश ऐसी कायराना हरकतों के आगे नहीं झुकेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री के साथ ही राज्यपाल से भी बात की है और उन्हें हर तरह की मदद का भरोसा दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,राहुल गांधी, राजनाथ सिंह ,अमित शाह और कई बड़े नेताओ ने हमले पर दुख जताया और सुरक्षा चूकों की जांच की मांग की।

Comments