पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली कमी, जानिए आज का भाव

तेल कंपनियों ने 13 जुलाई 2017 की सुबह 6 बजे से मेट्रो सिटीज में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेहद मामूली कमी की गई है. नई दिल्ली में बीते दिन की अपेक्षा आज पेट्रोल में 2 पैसे की और डीजल में 4 पैसे की कमी दर्ज की गई. आपको बता दें कि 16 जून के बाद से देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव किया जाता है. यहां हम आपको बता रहे हैं 13 जुलाई 2017 के पेट्रोल और डीजल के रेट/दाम किसी एक शहर के अंदर आउटलेट के अनुसार अलग हो सकते हैं. 

पेट्रोल/ डीजल के रेट (इंडियन ऑयल के अनुसार)
मेट्रो सिटीज में नॉन ब्रांडेड पेट्रोल की कीमतें (13 जुलाई 2017 को सुबह 6.00 बजे से)
शहर का नाम  रेट (प्रति लीटर)
नई दिल्‍ली  63.91
कोलकाता  67.38
मुंबई  73.25
चेन्‍नई  66.36


Comments