\लंबे अरसे से कपिल शर्मा के शो में सरला का किरदार निभा रहीं, सुमोना चक्रवर्ती कहती है कि शो बंद की खबरें सिर्फ अफवाहें हैं।
शो की शूटिंग लगातर चल रही है। साथ ही सुमोना कपिल के साथ काम करके बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि वह शो का हिस्सा ही नहीं बनतीं, अगर उन्हें ऐसा लगता कि उनके किरदार के साथ न्याय ही नहीं हो रहा। साथ ही यह पूछे जाने पर कि क्या वह सुनील को शो पर मिस करती हैं। सुमोना कहती हैं कि हां वह सुनील को काफी मिस करती हैं और अली को भी मिस करती हैं।
SALMAN KHAN FRIEND: इंद्र कुमार के साथ सबकुछ नार्मल था फिर…
‘नो फिल्टर नेहा’ का सेंकड सीजन लेकर आ रही है नेहा…
पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा अगले माह करेंगे सगाई
‘वर्ल्ड आॅफ डांस’ में टैलेंट दिखाने का मौका
गौरतालबह है कि सुमोना बहुत जल्द ही फिक्शन शो ‘देव’ में नजर आएंगी। अपकमिंग शो के बारें में बताती है कि ‘ मैं फिक्शन शो को लेकर चूजी रही हूं, लेकिन यह शो मजेदार है और इससे पहले ऐसा किरदार निभाया नहीं था।
Comments
Post a Comment