ऐसा ही नज़ारा हाल ही में तब देखा गया, जब बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम ने पूजा के गाने को गाते हुए एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया. वे इस वीडियो में ‘ढिचैंक पूजा’ का गाना दिलों का शूटर गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
लेकिन इस वीडियो की खासियत ये है कि वे कुमार सानु की आवाज़ में ये गाना गा रहे हैं. जो अपने आप में बेहद मज़ाकिया लग रहा है. भले ही सोनू निगम ने इस गाने को सुरीली आवाज़ में गाया है, पर इसे देखकर आपको ज़रूर हंसी आ जाएगी.
बता दें कि इससे पहले पूजा ने ‘सेल्फी मैंने ले ली’ गाने को रिलीज किया था, जिसे लोगों ने काफी देखा था. दिल्ली की रहने वाली पूजा को फीमेल हनी सिंह भी कहते हैं.
Credit:-http://www.india.com
Comments
Post a Comment