अगर नहीं मानी ये बात, तो अापका बैंक एकाउंट हो जाएगा बंद

बैंक खाताधारकों के ल‌िए बैंकों ने नया फरमान सुनाया है। अगर आपने जल्द ही बैंको की ये बात नहीं मानी तो आपका बैंक एकाउंट बंद हो जाएगा।
जानकारी के मुताब‌िक अगर आपने कई साल पहले खाता खुलवाने के बाद से अपने खाते की डिटेल्स अपडेट नहीं कराई हैं तो तुरंत यह काम कर लें। नहीं तो आपका खाता फ्रीज हो सकता है। इसके बाद आपको परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। 
बैंकों ने वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन शुरू कर दिया है। वहीं अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं और आपका सही मोबाइल नंबर आपके खाते में अपडेट नहीं है तो तुरंत यह काम करा लें। नहीं तो इसके बाद बैंक आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं बंद कर देगा। 
इसके बाद आपको बैंक में जाकर पूरी जानकारी देनी होगी। तभी सेवाएं दोबारा चल पाएंगी। हाल ही में बैंक ने यह नियम लागू किया है। पीएनबी के अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के लिए मोबाइल नंबर अनिवार्य है।
अपने बैंक खाते में आधार को भी हर हाल में 31 दिसंबर तक आधार अपडेट करा दें। बैंकों को वित्त मंत्रालय ने निर्देश भेजे हैं कि वह हर हाल में अपने खाते में आधार अपडेट करा लें। सरकार ने खाते को आधार अपडेट कराने का समय बढ़ा दिया है। 
Credit:-www.amarujala.com

Comments