अभी-अभी : लालू यादव ने शरद यादव से की बातचीत, हो सकते हैं शामिल



इधर, इसी गहमागहमी के बीच तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मिलने का मांगा है समय, साथ ही कहा है कि हम सबसे बड़ा दल होने के नाते करेंगे सरकार बनाने का दावा। BJP के ख़िलाफ़ चुनकर आए जदयू विधायकों का भी समर्थन मिलने की बात कही है।


वहीं नीतीश भी राज्यपाल के अस्पताल से आने के बाद बीजेपी के नेताओं के साथ राजभवन पहुंच कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। बहरहाल देखना होगा कि आगे क्या होता है। लेकिन इसी गहमागहमी के बीच नीतीश के कल शाम 5 बजे शपथ ग्रहण करने की भी बात कही जा रही है।


बताते चलें कि एनडीए के विधायक दल की बैठक में सीएम के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर सबों ने सहमति जतायी। बैठक के दौरान ही बीजेपी की तरफ से नीतीश को संभावित मंत्रियों के नाम वाली लिस्ट भी सौंपी गई।


अब तक जो जानकारी मिली है कि उसके मुताबिक नीतीश के साथ बीजेपी के 14 मंत्री शपथ लेंगे। हालांकि पार्टी की तरफ से इन नामों का खुलासा नहीं किया गया है।

Comments