टाटा की जिस SUV का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था उसका पहला बैच बनकर तैयार हो गया है, एक आधिकारिक घोषणा में इस बात की जानकारी दी गई है. भारत में इस दमदार SUV की लॉन्चिंग के बारे में बताया जा रहा है इसे इस फेस्टिवल सीजन लॉन्च किया जायेगा. कम्पनी की दमदार इंजन और कम कीमत वाली ये एसयूवी का लंबे समय से इंतजार हो रहा है.
आपको बता दें कि टाटा नैक्सन की भारत में अनुमानित कीमत 7 से 10 लाख रूपये है. टाटा ने नैक्सन में 3 सिलिंडर वाला 1 .2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल रेवोट्रॉन इंजन लगाया है. यह इंजन 5000 RPM पर 108 bhp पावर और 170 Nm टॉर्क जनरेट करता है. डीजल वेरिएंट की बात करें तो 1 .5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला ऑइल बर्नर इंजन लगाया है जो रेवोट्रॉन फॅमिली का है.
यह इंजन 3750 RPM पर 108 bhp पावर और 260 Nm टॉर्क जनरेट करता है. टाटा ने कन्फर्म किया है कि दोनों ही इंजन वेरिएंट के साथ 6 स्पीड TA6300 सिंक्रोमेश ओवरड्राइव मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया है.

Comments
Post a Comment