Skip to main content
सत्ता खोने के बाद जानिए तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को क्या सलाह दी
बिहार विधानसभा और उसके बाहर नीतीश कुमार के खिलाफ तीखा हमला बोलने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सलाह दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी को सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास करना चाहिए और उन सबको बीजेपी के खिलाफ एक प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा, ''राहुल गांधी बहुत ही जिम्मेदार राजनेता हैं. उनको इस चुनौती को स्वीकार करना चाहिए. जब मैं उनसे दिल्ली में मिला था तब भी उनसे मेरी इस मसले पर बातचीत हुई थी. वह ऐसा कर सकते हैं. वह ऐसा करने में सक्षम हैं. उनको इस दिशा में सोचना शुरू करना चाहिए.''
Comments
Post a Comment