टाटा ने लांच की न्यू कार जाने इसकी कीमत


कारो के मार्केट में TATA ने काफी नाम कमाया है. TATA एक बार फिर अपनी नई कार COMPACT SUV लॉन्च की है|
इस कार में 110 एचपी का 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 1.2 लीटर का टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन दिया गया है।दोनों ही इंजन में एक समान पावर मिलती है ये दमदार कार कई कारो को टक्कर देगी।
नेक्सन में टाटा ने इंपैक्ट डिजाइन से तैयार किया है जिसे गाडी को काफी अच्छी लुकिंग मिलती है गाडी में कई आटोमेटिक फीचर दिए गए है. इसकी कीमत 7 से 10 लाख के बीच हो सकती है|

Comments