आख़िरकार तेजस्वी के मामले पर नहीं झुके नितीश कुमार, पद से दिया त्यागपत्र


बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के लिए बुधवार का दिन बहुत अशुभ दिन रहा।तेजस्वी यादव मुद्दे पर पिछले करीब 20 दिनों तक महागठबंधन के दो सहयोगी दल JDU और RJD के बीच चल रहे टकराव के अंजाम के रुप में CM नीतीश कुमार का इस्तीफा अब सामने आया है। CM ने गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि मौजूदा माहौल में काम करना किसी भी तरह संभव नहीं था।

लेकिन आपको बता दें की CM नीतीश कुमार के इस्तीफे के पीछे की कहानी दरअसल राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही शुरू होती है। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में पहले इस बात पर पूर्ण सहमति थी कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक साझा उम्मीदवार घोषित किया जाए। महागठबंधन के द्वारा उम्मीदवार घोषित करने से पहले NDA ने बिहार के राजयपाल रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

महागठबंधन में शामिल दोनों दल JDU और RJD की ओर से विधानमंडल की बैठक भी बुलाई गई। RJD ने अपनी तरफ से यह साफ कर दिया कि वह किसी भी कीमत पर तेजस्वी का इस्तीफा कतई मंजूर नहीं करेगी। उधर, जेडीयू ने विधानसमंडल दल की बैठक की और उसके बाद CM नीतीश कुमार सीधे गवर्नर से मिलने के लिए वहां से निकले और इस्तीफा दे दिया।

Comments