अपने गानों और अदाओं से सोशल मीडिया की सेंसेशन बन चुकी ढिंचैक पूजा के चाहने वाले बीती रात से ही टेंशन में हैं.दरअसल पूजा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से उसके सभी वीडियोज डिलीट हो चुके हैं.
कयास लगाए जा रहे थे कि किसी ने पूजा का अकाउंट हैक कर सभी वीडियो हटा दिए हैं.
लेकिन उनके यूट्यूब चैनल की अच्छे से छानबीन करने पर पता चला कि उनके वीडियो खुद यूट्यूब से हटा दिए हैं.यूट्यूब
ने यह वीडियो कॉपीराइट के मुद्दे के तहत हटाए हैं. कटप्पा सिंह नाम के एक
शख्स ने पूजा के गानों पर कॉपीराईट का दावा ठोक दिया जिसके मुताबिक ये गाने
कटप्पा सिंह ने लिखे हैं और पूजा उन्हें अपने नाम से मशहूर कर रही है.कयास लगाए जा रहे थे कि किसी ने पूजा का अकाउंट हैक कर सभी वीडियो हटा दिए हैं.
अपना असली नाम ना बताने की शर्त पर 'कटप्पा सिंह' ने बताया कि वो पूजा के ग्रुप का ही सदस्य है. वो पूजा के लिए गाने लिखता था, जिसके चलते पूजा इतनी फेमस हो गई. लेकिन कटप्पा को उसका मेहनताना नहीं दिया जा रहा था.
इसी बात से नाराज कटप्पा ने पूजा पर कॉपीराइट का दावा ठोक दिया.
क्या कटप्पा सिंह कॉपीराइट का ये दावा हटा लेगा या पूजा के गाने इसी तरह इंटरनेट के जेहन से हमेशा के लिए साफ हो जाएंगे ये तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल ढिंचैक पूजा के गाने कुछ दिनों तक सोशल मीडिया से गायब ही रहेंगे.
ट्विटर पर भी लोग इस बात की चुटकी ले रहे है
Kathappa Ne Dhinchak Pooja Ke Videos Ko Kyun Maara?🤔#NationWantsToKnow #DhinchakPooja Kathappa Singh #KathappaSingh pic.twitter.com/r70YhKVGEl— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) July 11, 2017

Comments
Post a Comment