लालू का नया फॉर्मूला, न तेजस्वी और न नीतीश, कोई ओर होंगे महागठबंधन के CM


इसके साथ ही उन्होंने नीतीश पर गंभीर आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि नीतीश पर मर्डर केस का आरोप है। लेकिन इन सब उठापटक के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां लालू ने कहा कि महागठबंधन को एक नया फर्मुला बनाया जाएगा। जिसमें न तेजस्वी और न नीतीश होंगे।




बहरहाल यह संभावना दिख रहा है कि ऐसा हो सकता है। लेकिन इन्हीं सब के बीच लालू ने यह भी कहा कि बिहार में बाढ़ में पंडारक थाने में नीतीश पर मर्डर केस दर्ज है। लालू ने कहा कि मैं पूरे दस्तावेज के साथ ये आरोप लगा रहा हूं। अगर वो मर्डर केस में दोषी होते हैं तो उम्र कैद की सजा मिलेगी।


इसलिए नीतीश का इस्तीफा पहले से सेट था। लालू ने कहा कि नीतीश को कभी परेशानी नहीं थी, हमेशा तिलक लगाकर कहा कि जाओ राज करो। लेकिन वो नहीं माने। मैं मांग करता हूं कि जेडीय, आरजेडी और कांग्रेस विधायक बैठे और अपना नया नेता चुने।

Comments