यह 60 पैसे प्रति किलोमीटर की किफायत से चलेगा। इतना ही नहीं, यह कार्बन उत्सर्जन को भी कम करेगा। कंपनी के मुताबिक सीएनजी किट के साथ यह स्कूटर 60 पैसे प्रति किलोमीटर की किफायत से चलेगा।
इतना ही नहीं, यह कार्बन उत्सर्जन को भी कम करेगा। दुपहिया वाहनों के इस CNG किट में 1.2 किलो के 2 सिलिंडर्स लगे हैं। यह प्रति किलो 120 से 130 किलोमीटर का माइलेज देंगे। शुरुआती दौर में इन स्कूटर्स में लोवाटो द्वारा तैयार CNG किट लगाया जाएगा।
फिलहाल इन किट्स को ITUK और लोवाटो नाम की दो कंपनियां बना रही हैं। इनके बनाए किट्स को ARAI पुणे और ICAT गुड़गांव ने अप्रूव किया है। लोवाट को 18 स्कूटर्स मॉडल्स के लिए अनुमति मिली है।
CNG से चलने वाले स्कूटर्स की श्रेणी के काफी लोकप्रिय होने की संभावना है। बाजार में सीएनजी दुपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए अन्य किट निर्माता भी इस क्षेत्र में उतर सकते हैं।
आपको बता दें कि, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने मुंबई में इसकी लॉन्चिंग की। इस दौरान राज्य के शिक्षामंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment