करीब डेढ़ साल पहले दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में आसाराम बापू के आश्रम को फिलहाल क्लीन चिट मिल गई है। मामले की जांच कर रही गुजरात सीआईडी ने हाईकोर्ट से आश्रम में काला जादू किए जाने का कोई सबूत नहीं मिलने की बात कही है। वहीं, मृत किशोरों के माता-पिता ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की अर्जी दायर की है, जिस पर सुनवाई अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होगी। सीआईडी के जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक पीएम परमार ने मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश न्यायमूर्ति एएस दवे के समक्ष बुधवार को रिपोर्ट पेश की। सीआईडी ने यह रिपोर्ट आसाराम के आश्रम के सात साधकों द्वारा दायर याचिकाओं पर अदालत के आदेश के बाद जवाब के तौर पर दाखिल की है। याची साधकों ने खुद को बेकसूर बताते हुए हाईकोर्ट से अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद करने की गुजारिश की थी। इन साधकों पर गैरइरादतन हत्या का आरोप है। सीआईडी की रिपोर्ट के मुताबिक जांच इकाई ने निरीक्षण के दौरान आसाराम बापू के आश्रम की सघन तलाशी लेने के साथ-साथ वहां की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी भी की थी, लेकिन ऐसी कोई निशानी नहीं मिली जिसके आधार पर कहा जाए कि वहां काले जादू की प्रक्रिया की गई थी। अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित आसाराम बापू के आश्रम में पढ़ने वाले दो किशोरों दीपेश तथा अभिषेक वाघेला के शव 5 जुलाई 08 को साबरमती नदी के किनारे से बरामद किए गए थे। दोनों लड़के इसके दो दिन पहले लापता हो गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि आश्रम के गिरफ्तार साधकों के लाई डिटेक्टर परीक्षण में पाया गया है कि वे काले जादू के मामले में झूठ बोल रहे हैं। इन साधकों ने बच्चों के लापता होने के बारे में पुलिस को भी देर से सूचना दी। इस विस्तृत रिपोर्ट में जांच के दौरान अनेक लोगों के बयान दर्ज करने तथा साधकों को किशोरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में अभियुक्त बनाने के कारणों के बारे में भी स्पष्टीकरण दिया गया है। रिपोर्ट में आश्रम के छात्रों और साधकों के बयान को विस्तार से दर्ज किए जाने की बात भी कही गई है। साथ ही पुलिस द्वारा साधकों के कार्यालय के नीचे बने तहखाने, अन्नपूर्णा सभाकक्ष, रसोई के पीछे बने मौन मंदिर के कमरों तथा लीलासा भवन तथा जयमंदिर के तहखानों का मुआयना किए जाने की बात भी कही गई है। संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरों की मृत्यु को लेकर उनके निवास स्थान के आसपास के लोगों में खासा रोष व्याप्त हो गया था।
Source:Today Dainik Jagrn News paper
Comments
Post a Comment