रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना बैठक में आज मुकेश अंबानी ने ग्राहकों के लिए कई बड़े एलान किए हैं. रिलायंस जियो ने फ्री में स्मार्ट फोन लॉन्च करने का बड़ा एलान किया है. इस एलान से एक बार फिर टेलिकॉम इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. जानें पांच बड़ी बातें.
1- द जियो फोन लॉन्च
द जियो फोन नाम से यह फोन लॉन्च होगा. बताया जा रहा है कि इस फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरु हो जाएगी. इसके लिए पहले 1500 रुपए सेक्योरिटी जमा करना होगी जो 3 साल तक रिफंडेबल होगी. कंपनी का दावा है कि ये 100 फीसदी 4G VoLTE फोन है.
2- डिजिटल मीडिया का विजन होगा पूरा
इस बैठक में मुकेश अंबानी ने बताया है कि यह फोन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिडिटल मीडिया के विजन को पूरा करने वाला है. इस फोन से लोग अपना बैंक अकाउंट, जन-धन अकाउंट भी जोड़ सकेंगे.
3- मिलेगी अनलिमिटेड कॉल और डेटा
मुकेश अंबानी का कहना है जियो फोन पर अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल करने का ऑफर मिलेगा. 153 रुपए के ‘धन धना धन प्लान’ लेकर जियो फोन यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और डेटा मिलेगा. साथ ही जियो नेटवर्क पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी.
4- फोन में4जी इंटरनेट स्पीड जैसे फीचर्स
इस फीचर फोन के लॉन्च होने के बाद एक बार फिर से रिलायंस का यूजर बेस मजबूत होने की उम्मीद की जा रही है. इस फोन में जियो टीवी और जियो सिनेमा पर वीडियो देखे जा सकते हैं.
इसके अलावा इस फोन में इंटरनेट टीथ्रिंग, वीडियो कॉलिंग और 4जी इंटरनेट स्पीड जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इस फोन से जियो नेटवर्क के जरिए फ्री कॉल की जा सकेंगी.
5- भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ा- मुकेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दावा किया कि जिओ लॉन्च होने के बाद मोबाइल इंटरनेट के इस्तेमाल में भारत ने अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. मुकेश अंबानी ने बताया कि इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल छह महीने में बीस करोड़ GB से बढ़कर 120 करोड़ GB हो गया है.

Comments
Post a Comment