चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई के साथ मिलकर फास्ट फूड रेस्टोरेंट चेन केएफसी ने चीन में अपनी 30वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल रंग का स्मार्टफोन पेश किया है। जिसकी कीमत करीब 160 डॉलर रखी गई है। साथ ही इसके पिछले हिस्से पर केएफसी के संस्थापक कनईल सैंडर्स के चेहरा है।
खबरों के अनुसार, इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज है। केएफसी फिंगर-लिकइन’ फोन का डिस्प्ले 5 इंच का है। इस प्रकार के केवल 5,000 हैंडसेट् ही उतारे जाएंगे। इस स्मार्टफोन में 3,020 mAh की बैटरी लगी है, साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Comments
Post a Comment