दुश्मन की हरकत का जवाब देने को जवान तैयार रहें: LoC पर पहुंचे आर्मी चीफ बोले


जम्मू :-आर्मी चीफ बिपिन रावत ने शुक्रवार को एलओसी का दौरा किया। उजम्मू. आर्मी चीफ बिपिन रावत ने शुक्रवार को एलओसी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि विरोधियों की किसी भी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए सेनाओं को तैयार रहना चाहिए। रावत दो दिन के जम्मू दौरे पर हैं। उन्होंने राजौरी में LoC पर एक पोस्ट की विजिट के दौरान सेनाओं को ये निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने LoC पर तैनात फोर्सेस की तैयारियों का जायजा भी लिया। बता दें कि हाल के दिनों में इस इलाके में पाकिस्तान ने सीजफायर का वॉयलेशन किया है। जवानों की तारीफ की...

- एक ऑफिशियल के मुताबिक, रावत ने LoC पर जवानों की ओर से की जा रही कोशिशों के लिए तारीफ की। उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि दुश्मन की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए जवान तैयार रहें।
- LoC विजिट के दौरान रावत के साथ नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी अन्बू भी मौजूद थे। दोनों अफसरों ने व्हाइट नाइट कॉर्प्स का दौरान किया जहां उन्होंने ऑपरेशनल प्रिपरेशन का जायजा लिया और मौजूदा सुरक्षा के हालात पर भी नजर डाली।
- स्पोक्सपर्सन ने कहा, "आर्मी चीफ को लगातार बदलती सिक्युरिटी कंडीशन और विरोधी सेनाओं की हरकत का जवाब देने की तैयारियों के बारे में बताया गया।"

घुसपैठ को रोकने के लिए उठाए कदम
- आर्मी चीफ ने LoC की फॉरवर्ड पोस्ट की विजिट की जहां उन्हें बताया गया की घुसपैठ को रोकने के लिए मजबूत ग्रिड तैयार की गई है। और, दूसरे कदम भी उठाए गए हैं।
- शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आर्मी चीफ राजौरी-पुंछ बेल्ट में फॉरवर्ड पोस्ट्स का जायजा लिया, इन इलाकों में हाल के दिनों में हैवी फायरिंग की गई थी।

11 लोगों की गई थी फायरिंग में जान
- हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से इस इलाके में हुई फायरिंग के दौरान 11 लोगों की जान गई थी, इनमें 9 जवान भी शामिल थे। इसके अलावा 16 लोग घायल भी हुए। एक महीने के दौरान 110 मवेशी भी इस फायरिंग का शिकार हुए, 35 मकान डैमेज हुए इनमें से दो दर्जन मकान केवल राजौरी डिस्ट्रिक्ट में डैमेज हुए थे।

4000 गांववालों को कैम्प में भेजा गया
- पाकिस्तान की ओर से होने वाली फायरिंग के चलते 4000 ग्रामीणों को गवर्नमेंट कैम्प में शिफ्ट किया गया, जो राजौरी के सुरक्षित इलाकों में बनाए गए हैं।
- पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर वॉयलेशन में इजाफा हुआ है। जून में 83 बार पाकिस्तानी फौजों ने सीजफायर वॉयलेशन किया, जबकि मई में 79 बार ऐसे मामले सामने आए।

एयर चीफ मार्शल ने भी खास खतरे के लिए तैयार रहने को कहा था
- इससे पहले मई में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने इंडियन एयरफोर्स के हर अफसर को किसी खतरे के लिए तैयार रहने को कहा था।
- चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने सभी अफसरों को लेटर लिखा था। लेटर में कहा गया था , "शॉर्ट नोटिस पर अपनी पोजिशन से किसी भी ऑपरेशन के लिए तैयार रहें। मौजूदा हालात में लगातार खतरा बना हुआ है। इसलिए जरूरत है कि हम शॉर्ट नोटिस पर भी अपनी मौजूदा ताकत के साथ ऑपरेशन के लिए तैयार रहें। इसके लिए ट्रेनिंग पर ध्यान दिए जाना चाहिए।"
- न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीएस धनोआ ने 12 हजार अफसरों को चिट्ठी लिखी थी। हालांकि, एयरफोर्स के एक स्पोक्सपर्सन ने इसे इंटरनल कम्युनिकेशन बताया है और इस पर कमेंट करने से इनकार कर दिया।
- बता दें कि ये पहली बार है जब एयर स्टाफ के चीफ ने सभी अफसरों को पर्सनल लेटर लिखा है। इससे पहले 1 मई 1950 को आर्मी चीफ केएम करियप्पा (तब जनरल) और 1 फरवरी 1986 को जनरल सुंदरजी ने अफसरों को लेटर लिखा था।न्होंने कहा कि विरोधियों की किसी भी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए सेनाओं को तैयार रहना चाहिए। रावत दो दिन के जम्मू दौरे पर हैं। उन्होंने राजौरी में LoC पर एक पोस्ट की विजिट के दौरान सेनाओं को ये निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने LoC पर तैनात फोर्सेस की तैयारियों का जायजा भी लिया। बता दें कि हाल के दिनों में इस इलाके में पाकिस्तान ने सीजफायर का वॉयलेशन किया है। जवानों की तारीफ की...

- एक ऑफिशियल के मुताबिक, रावत ने LoC पर जवानों की ओर से की जा रही कोशिशों के लिए तारीफ की। उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि दुश्मन की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए जवान तैयार रहें।
- LoC विजिट के दौरान रावत के साथ नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी अन्बू भी मौजूद थे। दोनों अफसरों ने व्हाइट नाइट कॉर्प्स का दौरान किया जहां उन्होंने ऑपरेशनल प्रिपरेशन का जायजा लिया और मौजूदा सुरक्षा के हालात पर भी नजर डाली।
- स्पोक्सपर्सन ने कहा, "आर्मी चीफ को लगातार बदलती सिक्युरिटी कंडीशन और विरोधी सेनाओं की हरकत का जवाब देने की तैयारियों के बारे में बताया गया।"

घुसपैठ को रोकने के लिए उठाए कदम
- आर्मी चीफ ने LoC की फॉरवर्ड पोस्ट की विजिट की जहां उन्हें बताया गया की घुसपैठ को रोकने के लिए मजबूत ग्रिड तैयार की गई है। और, दूसरे कदम भी उठाए गए हैं।
- शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आर्मी चीफ राजौरी-पुंछ बेल्ट में फॉरवर्ड पोस्ट्स का जायजा लिया, इन इलाकों में हाल के दिनों में हैवी फायरिंग की गई थी।


11 लोगों की गई थी फायरिंग में जान

- हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से इस इलाके में हुई फायरिंग के दौरान 11 लोगों की जान गई थी, इनमें 9 जवान भी शामिल थे। इसके अलावा 16 लोग घायल भी हुए। एक महीने के दौरान 110 मवेशी भी इस फायरिंग का शिकार हुए, 35 मकान डैमेज हुए इनमें से दो दर्जन मकान केवल राजौरी डिस्ट्रिक्ट में डैमेज हुए थे।

4000 गांववालों को कैम्प में भेजा गया
- पाकिस्तान की ओर से होने वाली फायरिंग के चलते 4000 ग्रामीणों को गवर्नमेंट कैम्प में शिफ्ट किया गया, जो राजौरी के सुरक्षित इलाकों में बनाए गए हैं।
- पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर वॉयलेशन में इजाफा हुआ है। जून में 83 बार पाकिस्तानी फौजों ने सीजफायर वॉयलेशन किया, जबकि मई में 79 बार ऐसे मामले सामने आए।

एयर चीफ मार्शल ने भी खास खतरे के लिए तैयार रहने को कहा था
- इससे पहले मई में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने इंडियन एयरफोर्स के हर अफसर को किसी खतरे के लिए तैयार रहने को कहा था।
- चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने सभी अफसरों को लेटर लिखा था। लेटर में कहा गया था , "शॉर्ट नोटिस पर अपनी पोजिशन से किसी भी ऑपरेशन के लिए तैयार रहें। मौजूदा हालात में लगातार खतरा बना हुआ है। इसलिए जरूरत है कि हम शॉर्ट नोटिस पर भी अपनी मौजूदा ताकत के साथ ऑपरेशन के लिए तैयार रहें। इसके लिए ट्रेनिंग पर ध्यान दिए जाना चाहिए।"
- न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीएस धनोआ ने 12 हजार अफसरों को चिट्ठी लिखी थी। हालांकि, एयरफोर्स के एक स्पोक्सपर्सन ने इसे इंटरनल कम्युनिकेशन बताया है और इस पर कमेंट करने से इनकार कर दिया।
- बता दें कि ये पहली बार है जब एयर स्टाफ के चीफ ने सभी अफसरों को पर्सनल लेटर लिखा है। इससे पहले 1 मई 1950 को आर्मी चीफ केएम करियप्पा (तब जनरल) और 1 फरवरी 1986 को जनरल सुंदरजी ने अफसरों को लेटर लिखा था।

Comments