यूपी विधानसभा की सुरक्षा में चूक, PETN विस्फोटक मिलने पर CM योगी ने बुलाई बैठक

यूपी विधानसभा की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है। गुरुवार को यहां मानसून सत्र के दौरान 60 ग्राम संद‌िग्ध पाउडर म‌िला। एफएसएल टीम ने जांच के बाद इसके व‌िस्फोटक होने की पुष्ट‌ि की है। बताया जा रहा है क‌ि ये PETN व‌िस्फोटक है। यह काफी शक्तिशाली विस्फोटक होता है। इसका प्रयोग आतंकवादी ट्रेन में धमाके के ल‌िए करते हैं।
इस मामले की जांच एटीएस को सौंप दी गई है। बता दें क‌ि 15 अगस्त को व‌िधानसभा को उड़ाने की धमकी देने वाले एक संद‌िग्ध को देवर‌िया पुल‌िस ने गुरुवार को ग‌िरफ्तार क‌िया है।

वहीं, विधानसभा की सुरक्षा में हुई चूक पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।
Credit:-http://www.amarujala.com
 

Comments