शियोमी के Redmi 4 स्मार्टफोन की अमेजन पर सेल, 5 महीने के लिए मिलेगा 45GB डेटा फ्री, कैशबैक का भी ऑफर
शियोमी का स्मार्टफोन रेडमी 4 अमेजन पर आज (20 जुलाई) एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। रेडमी 4 के शुरुआती मॉडल में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा इसके साथ वोडाफोन यूजर्स को 5 महीने के लिए 45GB 4जी डेटा फ्री में मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए अपने नंबर पर हर महीने 1 GB वाला डेटा पैक खरीदना होगा। इसके साथ एक महीने के लिए 9GB डेटा फ्री मिलेगा। यह ऑफर वोडाफोन के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए है। वहीं पोस्टपेड यूजर्स को इसका फायदा उठाने के लिए 1GB या उससे ज्यादा का पैक एक्टिवट करना पड़ेगा। इसके बाद 9 GB डेटा अपने आप क्रेडिट हो जाएगा। स्टेट बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
Comments
Post a Comment