Skip to main content
SWIFT कार के न्यू मॉडल में जाने क्या हैं खास
Suzuki ने अपनी swift से मार्केट में कमाल की पकड़ बना ली है. अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाली कार swift ही है लेकिन एक बार फिर Suzuki ने swift का नया हाइब्रिड वर्जन निकाल दिया है इसके दो वेरिएशन है SG और SL जिन्हे लॉन्च कर दिया गया है लेकिन आपको बता दे की की ये अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुई है।
Swift के नए मॉडल जापान में लॉन्च किये है अभी इन मॉडल्स को इंडिया में लॉन्च करने में काफी टाइम लगेगा इन कार में 91Hp पॉवर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है,() जिसे 5 स्पीड गेयर शिफ्ट गेयरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है और इसी के साथ ये 32Kmpl का माइलेज देती है।
ये कार पूरी तरह हाइब्रिड कार है, जिसे पेट्रोल से EV मोड में स्विच किया जा सकता है() इन कार के वजन में भी कमी की गयी है जिसके कारण इसका माइलेज बढ़ गया है।
इस कार में सबसे खास बात यह है() कि जब ये कार ट्रैफिक में चल रही होती है या धीरे चल रही हो तो इस कार का हाइब्रिड सिस्टम अपने आप कम्बशन इंजन को बंद कर देता है।
Comments
Post a Comment