जानिए! World Car Awards 2017 में किस कार ने मारी बाजी




World Car Awards 2017 इस साल न्यूयार्क में एक बड़ा समारोह किया गया| जिसमें इस साल के विजेता का ऐलान किया गया| इस साल इस अवार्ड को Jaguar F-Pace ने जीता है जिसमें वर्ल्ड कार अवार्ड्स और कार ऑफ द् ईयर इनाम शामिल है| हालांकि इस जीत को हासिल करने के लिए Jaguar की SUV ने Audi Q5 और Volkswagen Tiguan की जोड़ी को हराना पड़ा|
Jaguar Land Rover के सीईओ डॉ राल्फ स्पैथ ने इस पुरस्कार को ग्रहण करते हुए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और ब्रिटेन के डिजाइन और इंजीनियरिंग टीमों को धन्यवाद दिया| उन्होंने कहा कि यह सफलता मुझे काफी उर्जा देती है| इससे ब्रिटिश ब्रांड के लिए इनोवेटिव प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है| मुझे उम्मीद है कि Audi Q5 एक कुशल मशीन है और यह वर्ल्ड कार अवार्ड्स के लिए कोई अजनबी नहीं है, लेकिन जगुआर प्रीमियर एसयूवी से जीतने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पायी|
उन्होंने कहा कि 11 साल के इतिहास में पहली बार यह रिकॉर्ड है कि वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर के लिए एसयूवी शीर्ष तीन में अपना स्थान बनाया है| वोक्सवैगन की Tiguan भी बहेतरीन कारों की सूची में तो आई पर अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाई|
विश्व लक्जरी कार पुरस्कार में हमेशा ही कड़ी टक्कर रहती हैं ,इस साल मर्सिडीज बेंज ई क्लास ने इस पुरस्कार को अपने नाम किया हैं| बीएमडब्लू 5 सीरीज का प्रदर्शन भी शानदार था पर ये लक्जरी कार नवीनतम मर्सिडीज ई-क्लास को हराने में नाकामयाब रही|

Comments