हाल ही में यह खबर आई थी बिग बॉस के इस सीजन में प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल नवप्रीत बांगा भी नजर आएंगी। नवप्रीत हूबहू दिखने में प्रियंका चोपड़ा की तरह हैं। इतना ही नहीं उनका स्टाइल भी एकदम प्रियंका की तरह ही है। लेकिन नवप्रीत बांगा ने इस शो में आने से इंकार कर दिया है और इसके पीछे की वजह और कोई नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा हैं।
जानकारी के अनुसार , नवप्रीत ने बताया, 'मुझे एक लेख से पता चला कि शो के लिए मुझ पर विचार किया जा रहा है। मुझे फाइनल कॉल भी आई, वो चाहते थे कि मै इस पर विचार करूं लेकिन मैंने तुरंत मना कर दिया।' उन्होंने कहा 'लोगों का मानना है कि बिग बॉस के लिए मुझे सिर्फ इसलिए जाना चाहिए क्योंकि मेरा चेहरा किसी से मैच करता हैं। मैं किस तरह दिखती हूं, सिर्फ इतना ही कहीं भी जाने का पर्याप्त कारण नहीं है। मैंने अपनी पहचान बनाईं है। मुझे नवप्रीत बांगा कहलाने पर गर्व है। मै नहीं चाहती लोग मुझे किसी और के नाम से याद करें, मैं जीवन में आगे बढ़ना चाहती हूं।'
Comments
Post a Comment