नई दिल्ली : हमारे देश में हमेशा से ही शिक्षक का दर्जा समाज में पूजनीय रहा है। समाज के निर्माण में अध्यापक की एक अहम भूमिका होती है। क्योंकि ये समाज उन्हीं बच्चों से बनता है जिनकी शिक्षा का जिम्मा एक अध्यापक पर होता है। शिक्षक ही बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही, एक अच्छा नागरिक बननें के लिए प्रेरित करता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखकर आज की युवा पीढ़ी टीचर बनने के शौकीन होते जा रहे है। टीचिंग फील्ड में जाना आज कल की युवा पीढ़ी को अपनी और आकर्षित कर रहा है। इसका कारण यह है कि टीचिंग फील्ड में जॉब के भी बेहतरीन अवसर है।
यह भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए निकली 574 पदों पर भर्ती
अगर आप दिल्ली में टीचर की नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए जल्द ही सुनहरा मौका आने वाला है। बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड (DSSSB) ने कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है। बोर्ड की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक दिल्ली सरकार के स्कूलों के लिए 8914 और तीनों नगर निगमों के स्कूलों के लिए 5906 पदों के लिए भर्ती निकाली हैं। बताया जा रहा है कि इस भर्ती में दिल्ली सरकार के स्कूलों में ठेका या अतिथि शिक्षक के अलावा सर्वशिक्षा अभियान के तहत काम करने वालों को उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 अप्रैल 2017 को दिल्ली सरकार और नगर निगमों के खाली पदों को भरने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें: 24000 सैलरी, यहां स्कूलों में निकली हैं बंपर वैकेंसी
क्या हैं पोस्ट और पद – 14,820
शिक्षक
शिक्षक
इतनी मिलेगी सैलरी
4800
अन्य भर्तियों के लिए- 4200 का
4800
अन्य भर्तियों के लिए- 4200 का
शैक्षणिक योग्यता – टीजीटी और पीजीटी के लिए सीटीई़टी
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के अाधार पर
लिखित परीक्षा के अाधार पर
आवेदन शुल्क –100
इसमें महिलाओं, एससी-एसटी, दिव्यांगों को आवेदन शुल्क की छूट दी गई है।
कैसे करें अावेदन – इच्छुक उम्मीदवार तय सीमा तक अावेदन कर भेज सकते है।
इसमें महिलाओं, एससी-एसटी, दिव्यांगों को आवेदन शुल्क की छूट दी गई है।
कैसे करें अावेदन – इच्छुक उम्मीदवार तय सीमा तक अावेदन कर भेज सकते है।
आवेदन तिथि
25 अगस्त 2017 से शुरु
25 अगस्त 2017 से शुरु
अंतिम तिथि – 15/9/2017
Comments
Post a Comment