कैप्टन अमरेंद्र सिंह अाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे, किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर करेंगे चर्चा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह अाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। इस दौरान वे वित्तीय जवाबदेही एवं बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) नियमों में छूट व किसान कर्ज माफी के मुद्दे को चर्चा करेंगे। पंजाब के किसानों की कर्ज माफी का फैसला इस मीटिंग पर निर्भर करता है। अगर केंद्र ने पंजाब को कर्ज लेने के लिए नियमों में छूट दी तो ही किसानों का कर्ज माफ हो सकेगा। केंद्र की तरफ से ‘वित्तीय जिम्मेदारी और बजट प्रबंध एक्ट ’ में ओर कर्ज लेने के लिए छूट दिए जाने साथ पंजाब को ही कर्ज मिल सकता है। इस एक्ट अनुसार हरेक राज सरकार को कुल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुपात अनुसार ही कर्ज मिलता है और उस मुताबिक पंजाब पहले ही कर्ज ले चुका है।
पंजाब सरकार के वित्तीय माहिरों मुताबिक केंद्र ने पहले भी अनाज के 31,000 करोड़ रुपए को कर्ज में बदलने के लिए छूट दी थी परन्तु उस समय पर सूबे की जीडीपी में भी विस्तार हुआ था, जिस कारण छूट आसानी के साथ मिल गई थी। पंजाब सरकार नियमों में ढील मिलने पर दस हजार करोड़ रुपए कर्ज लेना चाहती है।
Comments
Post a Comment