एक जुलाई से लागू हुए GST को लेकर एक और बिल्कुल नई समस्या खड़ी हो गई है, इस बार दिक्कत उद्यमियों को हो रही है। देखिए दरअसल, चंडीगढ़ के साथ-साथ देशभर के व्यापारी जीएसटी को लेकर परेशान हैं। पहले 20 अगस्त तक जीएसटी की पहली रिटर्न भरी जानी थी जिसे अब 25 अगस्त कर दिया गया है। लेकिन अभी तक तय ही नहीं हो सका है कि इस रिटर्न में क्या और कैसे भरना है।
उधर चंडीगढ़ के उद्यमियों का कहना है कि जीएसटी डिपाजिट करने के अंतिम दिन साइट डाउन होने से काफी उद्यमी रिटर्न फार्म नहीं भर सके। इसलिए सरकार अब जीएसटी जमा करने के लिए 28 अगस्त तक का समय दे।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, जानें क्या कहा...
हालांकि सरकार ने इन उद्यमियों को राहत देते हुए रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को 20 अगस्त से बढ़ाकर 25 अगस्त कर दी गई है चैंबर आफ चंडीगढ़ इंडस्ट्री के अध्यक्ष नवीन मंगलानी ने कहा कि चंडीगढ़ में GST.GOV.IN साइट के धीमा होने के कारण जीएसटी में कम ही डिपाजिट हो सका है।
Comments
Post a Comment