PNB के बड़े घटले के बाद अब ओबीसी करोड़ों में की धोखाधड़ी

Image result for oriental bank of commerce

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11 हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के उजागर होने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स में 390 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शिकायत को सीबीआई ने पिछले छह महीने तक दबाये बैठी रही, लेकिन पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद इसने गत गुरुवार को दिल्ली स्थित आभूषण क्षेत्र के आउटलेट द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड एवं इसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। 
यह कंपनी हीरा, स्वर्ण और चांदी के आभूषणों का निर्माण और कारोबार करती है। इस बैंक ने सीबीआई से शिकायत की थी कि इस कंपनी ने ओबीसी की ग्रेटर कैलाश-दो स्थित शाखा से 2007 में फॉरन लेटर ऑफ क्रेडिट, हासिल करने के बाद कई तरह से ऋण हासिल किया और समय पर चूकता नहीं किया।

Comments